home page

गौकशी करने वाले सरगना समेत लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही

 | 
गौकशी करने वाले सरगना समेत लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही


गाजियाबाद, 14 जून (हि.स.)। गाजियाबाद पुलिस ने गोकशी करने वाले 11 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह सभी गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से गोकशी में शामिल्त हैं। कई बार यह लोग अपराध के बाद जेल चले जाते हैं और जमानत मिलने के बाद फिर इसी धंधे में लग जाते हैं।

पुलिस उपायुक्त ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपराध नियंत्रण करने के मकसद से थाना भोजपुर पर समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त 11 शातिर अभियुक्तों के विरुद्ध 2/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलापों (निवारण) अधि0 1986 का अभियोग पंजीकृत किया गया । कार्यवाही से अपराध व आपराधिक गतिविधियों में अकुंश लगेगा ।

उन्होंने बताया कि गिरोह सरगना रमजानी ने अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर एक संगठित आपराधिक गिरोह बना रखा है । इस गिरोह की सक्रियता अन्तर्राज्यीय है व इस गिरोह द्वारा वर्ष 2017 से गौकशी व गोवंश तस्करी जैसे अपराध कारित कर धन व अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी है । इस गैंग के सदस्यों के विरुद्ध 70 से अधिक आपराधिक अभियोग पंजीकृत है । इस गिरोह द्वारा पूर्व में प्राप्त जमानत का उल्लंघन करते हुए गिरोह द्वारा अग्रेतर अपराध किया गया है ।

इन गोकशों पर लगा है गैंगेस्टर एक्ट

रमजानी ,जाजू ,मारुफ उर्फ काले,हनीफ,अब्दुल,नाजिम, महताब,रोशन,मुस्तफा उर्फ भुल्ली,हबीब तथा जावेद हैं।

----

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली