बनियापुर में कट्टा गोली और चोरी के बाइक के साथ चार युवक गिरफ्तार
सारण, 20 जनवरी (हि.स.)। छपरा बनियापुर थाना पुलिस ने ग्राम लौवाकला स्थित एक मुर्गी फार्म में छापेमारी कर अवैध हथियार और चोरी के वाहन के साथ चार युवकों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, चाकू और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनियापुर पुलिस टीम गश्ती और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि लौवाकला निवासी अर्जुन कुमार नामक व्यक्ति के मुर्गी फार्म में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने बिना देरी किए फार्म की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी और छापेमारी की। मौके से भागने का प्रयास कर रहे चार युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। बनियापुर थाना पुलिस ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसका उपयोग वे शराब की ढुलाई के लिए करते थे। इसके अलावा, गिरोह के सदस्यों ने क्षेत्र में लूट, छिनतई और अवैध शराब के कारोबार में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवाकला गांव निवासी अर्जुन कुमार और पंकज कुमार, सिवान जिला के नौतन गांव निवासी मुमताज हुसैन एक महान निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। बनियापुर थाना ने इस संबंध में कांड दर्ज कर इस गिरोह के अन्य संपर्कों और इनके पुराने आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

