नवादा पुलिस ने चार नकाबपोश बदमाशों को किया गिरफ्तार
नवादा,18 जनवरी (हि.स.)।नवादा में 22 नवंबर 25 को राजेन्द्र नगर में वृद्ध महिला की चाकू गोदकर हत्या के मामले का नवादा पुलिस ने रविवार को सफल उद्भेदन किया है. हत्या का किंग पी पुत्रवधू ही निकली जिसे भी गिरफ्तार किया गया है।
नवादा नगर थाना अंतर्गत राजेन्द्र नगर में एक महिला एवं उनकी बच्ची को घर में घूसकर चाकू मार दिया गया था. ईलाज के क्रम में जख्मी महिला सावित्री देवी उर्फ श्याम उम्र 65 वर्ष की मृत्यु हो गई थी ।जिनके पूत्र बबलु पासवान के लिखित आवेदन पर नगर थाना कांड दर्ज हुआ था।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना का उद्भेदन हेतु एक टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा मानवीय श्रोतों से प्राप्त आसूचना, तकनीकी एवं वैज्ञानिक तरीके से कांड का सफल उदभेदन करते हुए हत्यारा लकी राज कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा घटना के मुख्य साजिशकर्ता वादी बबलु पासवान की पत्नी सोनी कुमारी उर्फ निक्की कुमारी को गिरफ्तार किया गया। जो बतायी कि उसकी सास नवादा का घर व जमीन बेचना चाहती थी तथा पति से प्रत्येक माह आधा वेतन लेती थी। अन्य कारणों से वह सासु सावित्री देवी से तंग आ चुकी थी।
अनुसंधान के क्रम में पता चला कि वादी की पत्नी सोनी कुमारी उर्फ निक्की कुमारी अपने बहन का बेटा लकी राज कुमार पिता-जयप्रकाश पासवान, सा- मुनेरी थाना-गुरुआ जिला गया को 50 हजार सासु सावित्री देवी की हत्या करने के लिए दिया गया था। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि लकी राज कुमार के द्वारा अपने अन्य दो साथियों निरज कुमार व सन्नी कुमार, पिता संजय पासवान दोनों सा-जोधी थाना-बांकेबजार, जिला गयाजी को वो पैसा हत्या करने के लिए दिया था। जिसके बाद 22 नवम्बर 2025 को ये तीनों एक साथ नवादा आये तथा संध्या में घटना को अंजाम देकर वापस अपने-अपने घर चले गये। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने चार मोबाइल फोन में बरामद किया है एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पुत्रवधू ने ही सास की हत्या कर दी है जिसके लिए उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

