सिरसा: लाखों की हेरोइन, अफीम व चूरापोस्त समेत चार तस्कर गिरफ्तार
सिरसा, 21 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये की हेरोइन, अफीम व चूरापोस्त बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तस्करों की पहचान सिरसा निवासी रणजीत सिंह, दारा सिंह , पवन कुमार व कुलविंद्र सिंह के रूप में हुई है। ओढां थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव सालमखेड़ा क्षेत्र में मौजूद थी।
इसी दौरान एक युवक आता दिखाई दिया जो कि पुलिस को देखकर वापस मुडक़र भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से करीब 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान रणजीत सिंह के रूप में हुई। इसके अलावा पुलिस ने जिले के गांव तारूआना से पांच किलोग्राम चूरापोस्त सहित तस्कर दारा सिंह को गिरफ्तार किया है। कालांवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस टीम मंडी कालांवाली में गश्त पड़ताल के दौरान मौजूद थी।
इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि गांव तारूआना निवासी दारा सिंह चूरापोस्त तस्करी करता है और आज भी तारूआना से तस्करी के लिए आने वाला है। पुलिस ने गांव तारूआना पहुंचकर निगरानी शुरु की तो एक व्यक्ति अपने हाथ में प्लास्टिक का थैला लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे शक के आधार पर पकड़ लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से चूरापोस्त बरामद हुआ।
सीआईए सिरसा ने पवन कुमार को 138 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम सिरसा के खाजाखेड़ा रोड क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सामने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक आता दिखाई दिया जो कि पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से अफीम बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ सिरसा शहर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डबवाली पुलिस ने हेरोइन बरामदगी मामले में वांछित तस्कर प्रवीण को गिरफ्तार किया है। डबवाली थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि पुलिस ने कुलविंद्र सिंह को हेरोइन सहित काबू किया था। पुलिस पूछताछ में कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पंजाब के डूमवाली निवासी प्रवीण ने उसे हेरोइन बेची थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

