सिरसा: ब्लैकमेल करने वाली महिला सहित तीन गिरफ्तार
सिरसा, 19 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने ब्लैकमेल कर साढ़े 16 लाख रुपये की जबरन वसूली करने के मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सिरसा शहर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि तीनों आरोपियों को सिरसा जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सिरसा निवासी शिवकुमार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि पूजा नामक एक महिला की कॉल आई और कहने लगी की आपका परिचित हिसार निवासी राजेश कुमार मेरे पास आया हुआ है और उसको आपसे मिलना है, आप सुरखाब चौक पर आ जाएं। वह सुरखाब चौक पर पहुंचा तो महिला ने बताया कि हम ऑटो मार्केट में खड़े हैं। शिवकुमार वहां पहुंचा तो उसे एक महिला मिली और कहा कि मेरे घर चलो जहां पहले से ही एक अन्य महिला मौजूद थी। दोनों ने उसकी वीडियो बना ली।
कुछ देर बाद दो युवक आए और उसकी पिटाई की तथा 20 लाख रुपये की डिमांड की। उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। आरोपियों ने कहा कि यदि पैसे नहीं दिए तो वीडियो तुम्हारे परिवार वालों को भेज देंगे। इसके बाद उसे अगवा कर लिया और लगातार उस पर पैसे देने के लिए दबाव बनाते रहे। उसका एटीएम कार्ड छीनकर कर रुपये निकलवा लिए और उसके प्लाट आदि के कागजात जबरदस्ती छीनकर सरकारी रेट पर बेचकर 16 लाख 61 हजार रुपए की जबरन वसूली कर ली।
शहर थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी राजेश कुमार, दलबीर सिंह व महिला को जेल से प्रोडक्शन वांरट पर लेकर गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ कर घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

