शादी का झांसा देकर के ठगी के फिराक में थी लूटेरी दुल्हन

 | 
शादी का झांसा देकर के ठगी के फिराक में थी लूटेरी दुल्हन


चित्तौड़गढ़, 5 सितंबर (हि.स.)। शादी कर घर से गहने, नकदी चोरी करने के मामले वांछित लूटेरी दुल्हन को चित्तौड़गढ़ जिले की गंगरार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस लूटेरी दुल्हन को गिरफ्तार करने पहुंची तो वह किशनगढ़ में एक और वारदात करने की फिराक में थी। पुलिस इसे गिरफ्तार कर गंगरार लाई है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत वर्ष 3 मार्च को गंगरार थाने पर प्रार्थी भटवाड़ा खुर्द निवासी बाबूलाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि एमपी के देवास हाल खेड़ी मनासा इंदौर निवासी कंचन पुत्री भय्यालाल मिश्रा पर शादी का झांसा दिया और परिवार का विश्वास जीत कर घर में चोरी की है। रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी के अविवाहित होने से परिचित राहुल बंजारा ने शादी के लिए लड़की दिखाई। उस समय कोर्ट मैरिज करवा दी व कंचन देवी पत्नि बन कर साथ रहने लग गई। आरोपित ने उसका व परिवार का विश्वास जीत कर झांसा देकर घर से जेवर व नगदी चोरी कर ले गई। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। गंगरार सीआई फूलचंद टेलर के नेतृत्व में टीम ने लूटेरी दुल्हन कंचनदेवी की तलाश की। इसे अजमेर जिले के किशनगढ में एक और वारदात की तैयारी से पहले गिरफ्तार किया गया। लूटेरी दुल्हन किशनगढ़ में एक अन्य व्यक्ति से कोर्ट मैरिज से शादी करने की तैयारी में थी। गंगरार पुलिस ने इसे वारदात से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर इसे चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाने पर लाए हैं। यहां इससे पूछताछ कर नकदी और जेवर बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल