बुलंदशहर: मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल
बुलंदशहर, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात्रि लगभग 1 बजे चेकिंग के दौरान पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्यवाही में बदमाश पैर में गाेली लगने से घायल हाे गया है, जिसे गिरफ्तार करते हुए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एएसपी बुलंदशहर ऋजुल ने साेमवार काे बताया कि बीती रात स्वाट टीम और नगर काेतवाली थाना पुलिस संयुक्त रुप से संदिग्धाें व अपराधियाें की धरपकड़ के लिए वलीपुरा नहर के पास वाहनाें की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी सवार संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर रुकने के बजाए पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने बदमाश का पीछा कर घेराबंदी कर की। इस पर बदमाश ने दोबारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली जा लगी और वह घायल हाेकर गिर पड़ा।
एएसपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश की पहचान 20 हजार रुपये के इनामी वांछित अफरोज आलम खान पुत्र नौशाद आलम, निवासी खुशहाल पार्क (राम पार्क) लोनी, थाना ट्रोनिका सिटी, जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है। गिरफ्तार इनामी आराेपित का अपराधी किस्म का है और उस पर एटीएम ठगी और चोरी समेत कुल आठ मुकदमे पंजीकृत हैं। इसके अलावा कोतवाली नगर क्षेत्र में एटीएम से धोखाधड़ी और चोरी के चार मामलों में भी वह वांछित था। मौके से एक स्कूटी, अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam

