home page

फलोदी पुलिस ने 52.70 लाख की स्मैक व एमडी बरामद की , दो तस्कर गिरफ्तार

 | 
फलोदी पुलिस ने 52.70 लाख की स्मैक व एमडी बरामद की , दो तस्कर गिरफ्तार


जोधपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। फलोदी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 253.55 ग्राम स्मैक और 9.97 ग्राम एमडी बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 52.70 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि अतिरिक्त एसपी ब्रजराजसिंह चारण और सीओ अचलसिंह के सुपरविजन में भोजासर थानाधिकारी जमील खान के नेतृत्व में एक टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने अवैध मादक पदार्थ बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस थाना भोजासर में तैनात कांस्टेबल सीताराम की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, टीम ने मोहर नगर स्थित आरोपित हकीम अली के घर पर छापा मारा। वहां से 253.55 ग्राम स्मैक और 9.97 ग्राम एमडी बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपित हकीम अली पुत्र नसीर खां और मूसे खान पुत्र नसीर खान को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह अवैध मादक पदार्थ मोरिया निवासी रईश पुत्र दिने खां से खरीदा था। पुलिस अब रईश की तलाश कर रही है। आरोपितों के खिलाफ भोजासर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश