home page

पांच लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागे बदमाश, फुटेज आए सामने

 | 
पांच लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागे बदमाश, फुटेज आए सामने


जोधपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। शहर में दो बदमाश व्यापारी का स्कूटी पर रखा पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। उस समय पशु आहार व्यापारी महज कुछ दूरी पर ही खड़ा था। वह अपनी दुकानें बंद करवा रहा था। घटना बोरनाडा थाना इलाके के पाल गांव की शनिवार रात करीब 9.45 बजे की है। पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में नकाब पहना बदमाश स्कूटी से बैग उठाकर भागता नजर आ रहा है।

व्यापारी ललित प्रकाश ने बताया कि मैं शनिवार की रात को पाल गांव स्थित अपनी दुकानें बंद करवा रहा था। इस दौरान मेरी स्कूटी पर पैसों से भरा बैग रखा हुआ था। तभी बाइक सवार 2 बदमाश मौके पर पहुंचे और पलक झपकते ही सिर्फ 8 सेकेंड के अंदर स्कूटी से बैग उठाकर फरार हो गए। बैग में लगभग 5 लाख रुपए थे। ललित प्रकाश ने बताया कि दोनों बदमाश जिस बाइक पर आए थे, उस पर नंबर प्लेट नहीं थी।

एक बदमाश हेलमेट लगाकर बाइक पर ही बैठा रहा। चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ बदमाश बाइक से उतरा और स्कूटी से बैग उठाकर भाग लिया। दोनों बाइक से फरार हो गए। उनका पीछा किया, लेकिन कुछ दूरी पर ही नजरों से दूर हो गए। घटना के तुरंत बाद बोरानाडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश