home page

जामा मस्जिद के पास लगे दो पोस्टरों को भारी विवाद, मौके पर दो थानों की पुलिस तैनात

 | 
जामा मस्जिद के पास लगे दो पोस्टरों को भारी विवाद, मौके पर दो थानों की पुलिस तैनात


बांसवाड़ा, 8 दिसंबर (हि.स.)। बांसवाड़ा शहर के जामा मस्जिद इलाके में सोमवार देर शाम दो पोस्टरों को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया, जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

विवाद की शुरुआत तब हुई जब कुछ महीने पहले शाही मस्जिद की दीवार पर लगाए गए आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर के ठीक सामने, अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा एक अखबार में प्रकाशित 'लव जिहाद' से संबंधित खबर की कटिंग का एक पोस्टर चिपका दिया गया।

दोनों पोस्टरों के आमने-सामने होने के कारण समुदाय विशेष के लोग बड़ी संख्या में जुटने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस और नजदीकी थानों का अतिरिक्त पुलिस बल तत्काल मौके पर भेजा गया।

डीएसपी गोपीचंद मीणा ने घटनास्थल का दौरा किया और जमा हुई भीड़ को शांत रहने तथा संयम बरतने की समझाइश दी। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है और बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने में जुटा है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष