क्रिप्टो फ्रॉड मामला : हिमाचल में ईडी के छापे, 70 से ज़्यादा लोग जांच के दायरे में
धर्मशाला, 13 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कथित क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कांगड़ा और मंडी जिलों में कई जगहों पर एक साथ छापे मारे। यह कार्रवाई क्रिप्टो से जुड़ी योजनाओं के ज़रिए निवेशकों के साथ बड़े पैमाने पर हुई धोखाधड़ी की मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है।
ईडी के एक सीनियर अधिकारी ने पुष्टि की है कि पहाड़ी राज्य में 70 से ज़्यादा लोग एजेंसी की नज़र में आ गए हैं। इन लोगों के खिलाफ चल रही जांच के नतीजों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शनिवार सुबह ईडी के अधिकारियों ने सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों की मदद से मंडी जिले के सुंदरनगर शहर और कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में तलाशी अभियान चलाया।
ईडी के अधिकारियों ने छापे वाली जगहों पर दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और फाइनेंशियल रिकॉर्ड की गहन जांच की और कम से कम 5 लोगों से क्रिप्टो करेंसी से जुड़े फाइनेंशियल लेन-देन के बारे में पूछताछ भी की। यह कार्रवाई हिमाचल पुलिस द्वारा पिछले दो सालों में उजागर किए गए 2,000 करोड़ रुपये के कुख्यात क्रिप्टो करेंसी घोटाले की पृष्ठभूमि में हुई है, जिसमें पहले ही 80 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और धोखेबाजों की 37 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

