home page

काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से रूपये ऐंठने वाले 7 दलाल गिरफ्तार

 | 
काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से रूपये ऐंठने वाले 7 दलाल गिरफ्तार


वाराणसी, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से मोटी रकम ऐंठने वाले 7 दलालों को दशाश्वमेध पुलिस ने सोमवार को बांसफाटक वाली गली से गिरफ्तार किया है।

दशाश्वमेध एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में टेढ़ीनीम दशाश्वमेध निवासी गणेश जायसवाल, ग्राम हीरावनपुर सिंधोरा निवासी अमन कुमार, लहरतारा मडुवाडीह निवासी कैलाशनाथ पांडेय, बड़ी पियरी चौक निवासी रितेश पांडेय, बड़ादेव गोदौलिया निवासी वहीद अहमद पुत्र मरहूम वकील अहमद, संकुलधारा पोखरा भेलूपुर निवासी रामबली बिंद, ढ़ेलवरिया पानी टंकी जैतपुरा निवासी रवि पांडेय हैं। सभी

आराेपिताें काे मीडिया के सामने लाया गया।

एसीपी ने बताया कि सभी आराेपित मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से सुगम दर्शन कराने के नाम पर अवैध धन उगाही करते थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि मनमाना दाम न देने पर भक्तों से दुर्व्यवहार करने के साथ उन्हें धमकाते भी थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन सभी को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूर्व भी कुल 33 लोगों को दर्शन कराने के नाम पर दलाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार

आराेपिताें के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी