कालाअंब में हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार
नाहन, 21 जनवरी (हि.स.)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7.06 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई अमल में लाई। इस मामले में पुलिस टीम ने विकास उर्फ विक्की निवासी मॉडल टाउन भूना, थाना व तहसील भूना, जिला फतेहबाद (हरियाणा) और शुभम उर्फ शुभी निवासी दुर्गा कॉलोनी कालाअंब, हमीदपुर, तहसील व थाना नारायणगढ़, जिला अंबाला (हरियाणा) को नशे के साथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पुलिस थाना कालाअंब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों का पुलिस हिरासत रिमांड हासिल कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नशे के इस अवैध धंधे में इनके साथ और कौन लोग शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

