home page

तीन दिवसीय बस्तर ओलंपिक का आज मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

 | 
तीन दिवसीय बस्तर ओलंपिक का आज मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन


-बस्तर ओलंपिक का सबसे बड़ा आकर्षण देश की महान बॉक्सर मैरी कॉम

जगदलपुर /रायपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बस्तर में बस्तर ओलिंपिक का संभाग स्तरीय आयोजन जगदलपुर में आज 11 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो 13 दिसंबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शुभारंभ करेंगे, जबकि 13 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम का समापन करेंगे। वर्ष 2024 में भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर ओलिंपिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

पारंपरिक खेलों, जनजातीय संस्कृति और युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच देने के उद्देश्य से होने वाला यह आयोजन राज्य के खेल कैलेंडर की सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में से एक है।इस वर्ष बस्तर ओलंपिक का सबसे बड़ा आकर्षण देश की महान बॉक्सर मैरी कॉम हैं। 6 बार की विश्व चैंपियन, लंदन ओलंपिक 2012 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और पद्म भूषण, पद्मश्री व खेल रत्न से सम्मानित मैरी कॉम आज 11 दिसंबर को उद्घाटन समारोह में शामिल होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएंगी।

भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी और टीम इंडिया के पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया 13 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे।पिछले वर्ष आयोजित बस्तर ओलंपिक ने देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ में इसकी विशेष सराहना की थी।

खेल विभाग ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार राशि घोषित की है। जूनियर वर्ग के ₹2400 प्रति खिलाड़ी जबकि सीनियर वर्ग के ₹3000 प्रति खिलाड़ी पुरस्कृत किए जायेंगे। जूनियर वर्ग के विजेताओं को सीधे शासकीय खेल अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा