home page

कोरबा नगर निगम ने 84 बडे़ बकायादारों के नाम किए सार्वजनिक

 | 
कोरबा नगर निगम ने 84 बडे़ बकायादारों के नाम किए सार्वजनिक


बकायादारों से कहा-शीघ्र जमा कराएं बकाया करों की राशि, अन्यथा होगी कुर्की की कार्रवाई

कोरबा 19 जनवरी (हि.स.)। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आज साेमवार काे 84 बडे़ बकायादारों के नाम सार्वजनिक करते हुए उनसे कहा है कि वे शीघ्र करों की बकाया राशि निगम कोष में जमा कराएं अन्यथा उनके विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। निगम के इन बड़े बकायादारों के द्वारा बकाया कर की राशि नहीं जमा कराई जा रही परिणाम स्वरूप यह बकाया करों की राशि करोड़ों में पहुंच चुकी है।

उल्लेखनीय है कि निगम को सम्पत्तिकर, जलकर, भवन, दुकान किराया सहित अन्य करों की करोड़ो रूपये की राशि बकायादारों, करदाताओं से प्राप्त करना शेष है। निगम द्वारा बार-बार नोटिस वारंट आदि जारी किए जाने व ताकीद किए जाने के बावजूद अनेक बकायादारों द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है, इससे एक ओर जहाॅं निगम को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर बकाया करों की राशि बढ़ती जा रही है, साथ ही बकायादारों की इस उदासीनता से नगर का विकास अवरूद्ध होता है तो वहीं दूसरी ओर नागरिक सेवाएं व सुविधाओं की बेहतरी के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक करने व बकाया राशि की वसूली हेतु नियमों के तहत सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। इसी कड़ी में निगम द्वारा आज अपने 84 बडे़ बकायादारों के नाम सार्वजनिक कर उन्हें तत्काल बकाया राशि निगम कोष में जमा कराने को कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी