home page

कबीरधाम के युवा काँग्रेस नेताओं ने याद किया नेताजी के जीवन संघर्ष

युवा काँग्रेस कबीरधाम द्वारा नेताजी के जयंती पर पराक्रम दिवस के रूप मे मनाया गया । सर्वप्रथम नेताजी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर  पूजा -अर्चना कर याद किया गया । 
 | 
fg

कवर्धा : युवा काँग्रेस कबीरधाम द्वारा नेताजी के जयंती पर पराक्रम दिवस के रूप मे मनाया गया । सर्वप्रथम नेताजी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर  पूजा -अर्चना कर याद किया गया । 

जिला प्रभारी श्री चेतन भानुशाली एवं जिला अध्यक्ष चंद्रभान कोसले ने बताया कि देश के हालात आजकल विपरीत परिस्थितियों मे माननीय श्री राहुल गांधी जी के द्वारा " भारत जोड़ों यात्रा " के तहत कबीरधाम मे रोजगार दो - न्याय दो" पोस्टर विमोचन कर केंद्र कि मोदी सरकार से युवाओ  को रोजगार दिलाने और महिला, गरीब, मजदूर, आम जन  सभी वर्ग को  न्याय और समान अधिकार मिलने  तक की  लड़ाई चलती रहेगी । 

श्री मोहित महेशवरी ने बताया कि नेताजी का जन्म उड़ीसा के बंगाली  परिवार मे 23 जनवरी 1897 कटक मे हुआ । इनकी प्रारम्भिक शिक्षा कटक मे एवं आगे कि पढ़ाई कोलकाता  प्रेज़िडन्सी कॉलेज मे हुई । नेताजी  गुरुजनों की सम्मान व पढ़ाई कड़ी मेहनत और ईमानदारी से के साथ के करते रहे । कॉलेज मे अंग्रेजी के प्राध्यापक द्वारा भारतीय को सताये जाने पर नेताजी ने विरोध किया, उसके बाद उसके मन मे अंग्रेजों के खिलाफ आवाज बुलंद हुई । अंग्रेजों द्वारा लिए गये इंडियन सिविल सर्विस परीक्षा मे अंग्रेजी मे सबसे ज्यादा अंक एवं  चौथा नंबर लाकर नौकरी से त्याग पत्र दे दिया । 

युवा काँग्रेस कवर्धा अध्यक्ष वाल्मीकि वर्मा ने कहा कि नेताजी स्वामी विवेकानंद जी को अपने गुरु जी के रूप मे उनके बताए हुई मार्ग और वाक्य क अपने जीवन मे अनुसरण करते थे । भारत लौटते ही आजादी के स्वतंत्रता संग्राम मे भाग लिया । भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी मे प्रवेश किया , शुरुवात मे कोलकाता काँग्रेस के नेता रहे, चितरंजन दास जी को अपना राजनीतिक गुरु मानते थे । नेताजी महात्मा गणाधी जी को राष्ट्रपिता कि उपाधि  देकर देश को गर्व महसूस कराया। नेताजी पूरी दुनिया से मदद लेना चाहते थे , लगातार विदेश जाकर भारत के कद को बढ़ाने का काम किया । उन्होंने आजाद हिन्द फौज का निर्माण किया और देश की आजादी की लड़ाई मे इस संगठन का महत्वपूर्ण योगदान रहा । नेताजी गरम दल के नेता रहे । एसे हमारे दिल मे सदैव स्मरणीय और अमर रहेंगे । 

उक्त कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पंडारिया विधानसभा अध्यक्ष तेजस्वी चंद्रवंशी, तुकेश्वर साहू, रामगोपाल वर्मा, माधवेश चनद्रवंशी , जितेंद्र लहरे, रमा विश्वकर्मा , अजय बंजारे ,प्रदीप यादव, टेकलाल यादव, गजेन्द्र वर्मा, यूनेश कुमार कौशिक, पुरान्नाथ योगी , मनीष चंद्रवंशी, राहुल सिंह, आनंद चंद्रवशी, लोकेश जयसवाल ,कीर्ति केसवानी , तमन्ना मेहरा, करुडिक गिरधर प्रशाद, लुकेश वर्मा, भोजकुमार यादव, सत्यप्रकाश मणिकपुरी, अमन बनजारे, अयोध्या राम साहू, विकास हिरवाणी, पप्पू चनद्रवंशी, भुनेश्वर साहू, कमल सिंह सहित सैकड़ों के संख्या मे युवा काँग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।