home page

आवास योजना पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें : कलेक्टर

 कलेक्टर  संजय अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की महती योजना है। इसके लिए 15 दिन में जिला स्तर पर एक शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। 
 | 
6

राजनांदगांव ।  कलेक्टर  संजय अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की महती योजना है। इसके लिए 15 दिन में जिला स्तर पर एक शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे कार्य स्थायी तौर पर स्थानीय परिसंपत्ति के रूप में होना चाहिए।

जिन स्थानों में पानी रूकता हैं वहां तालाब बनाएं तथा पौधरोपण, स्कूल में बाऊण्ड्री वाल, स्थानीय स्तर पर स्टेडियम का निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मक्के की खेती के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। छुरिया विकासखंड में मक्के की खेती का लक्ष्य रखते हुए 20 गांव में कार्य करें। क्लस्टर में मक्के की खेती करने से किसानों को धान की खेती से भी ज्यादा फायदा मिलेगा। मक्के की खेती में खाद, पानी एवं कीटनाशक की खपत कम होती हैं। वहीं मक्के की प्रोसेसिंग से भी फायदा मिलेगा।

इसके साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग को मुनगे के पौधे तैयार करने के लिए कहा। चारागाह में पौधरोपण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के आखरी दो दिनों में धान की उपलब्धता का भौतिक सत्यापन कराएं तथा धान की अवैध बिक्री पर ध्यान देते हुए कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत सभी कार्यों में गति लाएं, जो कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं, उनके लिए वर्क ऑर्डर जारी करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगजनों की ड्यूटी नहीं लगाएं। उन्होंने कहा कि क्रेडा अंतर्गत सोलर पंप हेतु कौशल विकास के तहत आजीविका के लिए युवाओं को मरम्मत एवं संधारण हेतु प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बच्चों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना है। उक्त बातें कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उच्च न्यायालय के प्रकरणों का निर्धारित समय में निराकरण करने के लिए कहा।

कलेक्टर ने पीजी पोर्टल, पीजीएन में जनशिकायतों का निराकरण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि स्कूलों के आप-पास 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू एवं अन्य उत्पादों की बिक्री नहीं होनी चाहिए। कोटपा एक्ट के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी से सुरक्षा के लिए जनसामान्य दवाईयों का वितरण कराएं तथा इसके साथ ही दवाई का सेवन करने के पहले सावधानी के संबंध में जानकारी भी दें। कलेक्टर ने नामांतरण, बटवारा, सीमांकन के प्रकरण, आयुष्मान कार्ड, संपर्क डिवाईस, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं शासन की अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव श्रीमती सलमा फारूकी, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव  अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर  खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।