home page

स्वच्छ-सुंदर बनाने ग्रामीणों ने चलाया स्वच्छता अभियान

 जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी व जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्व रंजन की प्रेरणा से प्रेरित होकर ग्राम फरसपाल के ग्रामीणों ने अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से सफाई अभियान चलाया।
 | 
9
दंतेवाड़ा । जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी व जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्व रंजन की प्रेरणा से प्रेरित होकर ग्राम फरसपाल के ग्रामीणों ने अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से सफाई अभियान चलाया।

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि फरसपाल एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है यहां पर देश विदेश से लोग घूमने पहुंचते है। पर आने वाले पर्यटक क्षेत्र की सफाई का ध्यान नहीं रखते है। मार्ग में और अन्य जगहों में पॉलिथीन, रेपर, पानी के बॉटल आदि फेक देते है। जिससे हमारे गांव में गंदगी फैल रही है। इसलिए अपने गांव को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से हमने सुबह 10 बजे से 12 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया। और भविष्य में हर सप्ताह हम सभी ग्रामवासी मिल कर अपने गांव के मुख्य मार्ग और अपने घर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इस स्वच्छता अभियान में ग्राम पंचायत के सरपंच अनिल कर्मा, सत्यनारायण कर्मा, अर्जुन कर्मा, गोवर्धन ठाकुर, प्रभाकर ठाकुर, अंगद ठाकुर, सुकमन कर्मा, राकेश कर्मा, राकेश कश्यप के साथ साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।