home page

बलरामपुर : लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने मंत्री से लगाई गुजर

 | 
बलरामपुर : लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने मंत्री से लगाई गुजर


बलरामपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने रविवार शाम को बलरामपुर ब्लाक के कोचली में ग्रामीणों से मुलाकात की। गांववालों से शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। चर्चा के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने लो वोल्टेज की समस्या से हो रही परेशानी से अवगत कराया। लो वोल्टेज के कारण सिंचाई पंपों का उपयोग नहीं हो पाने तथा बैंकों का कामकाज भी प्रभावित होने की शिकायत की गई। मंत्री नेताम ने विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द लो वोल्टेज की समस्या को दूर कराएंगे।

डवरा में प्रस्तावित सब स्टेशन के कार्य को गति देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य अनीता मरकाम, जनपद सदस्य श्रीमुनि, कोचली सरपंच रानो, डोरा सरपंच प्रेमसाय, डुमरखोला सरपंच जीतन राम, उप सरपंच महेंद्र गुप्ता, अज्जू गुप्ता, अमित जायसवाल, अर्जुन, मोंटी, प्रेमलाल, महेश काशी, मुलायम, बंशी यादव, हरि नारायण गुप्ता, जतन राम, महेंद्र पोया उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय