विभादेवव्रत सिंह ने भूपेश बघेल पर लगाया गंभीर आरोप, बोली बहुरूपिया भूपेश राजा साहब को खून के आंसू रुला अब मांग रहे वोट
जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रही है वैसे वैसे नई नई बाते सामने आ रही है. संगीत नगरी खैरागढ़ की बात करे तो यहां पर पूर्व में जो विधायक थे स्व राजा देवव्रत सिह जो कि कांग्रेस से थे उनकी दो पत्नी थी. उनकी पहली पत्नी ने पहले ही तलाक ले लिया था और दूसरी पत्नी साथ मे रह रही थी. राजा के जाने के बाद से महल विवादों के घेरे में आ गया. उनकी दूसरी पत्नी विभा देवव्रत सिंह ने वीडियो जारी कर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर पर आरोप लगाया है. वीडियो के माध्यम से विभा देवव्रत सिंह ने कहा भूपेश बघेल जो की राजा स्वर्गीय देवव्रत सिह की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे है.
जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रही है वैसे वैसे नई नई बाते सामने आ रही है. संगीत नगरी खैरागढ़ की बात करे तो यहां पर पूर्व में जो विधायक थे स्व राजा देवव्रत सिह जो कि कांग्रेस से थे उनकी दो पत्नी थी. उनकी पहली पत्नी ने पहले ही तलाक ले लिया था और दूसरी पत्नी साथ मे रह रही थी.… pic.twitter.com/l0wuvnhumR
— Vocal TV (@vocal_tv) April 20, 2024
गौरतलब है की लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान अंतिम चरण में है. भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के प्रत्याशियों का तूफानी दौरा जारी है. गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल वनांचल क्षेत्र के दौरे पर थे, जहां उनके साथ देवव्रत सिंह की तलाकशुदा पत्नी पद्मा देवी सिंह भी मौजूद थी. जिसे लेकर खैरागढ़ राजपरिवार की रानी विभा सिंह ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल राजा स्वर्गीय देवव्रत सिंह की तलाकशुदा पत्नी को देवव्रत सिंह की पत्नी बता कर प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल जनता को गुमराह कर वोट बटोरने का काम कर रहे हैं. रानी विभा सिंह ने कहा कि स्वर्गीय देवव्रत सिंह की तलाकशुदा पत्नी पद्मा देवी सिंह ने राजा से तलाक लेकर बच्चों व क्षेत्र की जनता को बेसहारा छोड़ दिया था. परंतु चुनाव में पद्मा देवी सिंह को कांग्रेस पार्टी द्वारा देवव्रत सिंह की पत्नी बताकर वोट बटोरने का काम किया जा रहा है. रानी विभा सिंह ने चुनाव आयोग में शिकायत करने की बात भी कही है.