खड़ी दो कार में लगी आग, एक जलकर खाक

धमतरी, 6 अप्रैल (हि.स.)। घर के पास खड़ी दो कार में आधी रात अचानक आग लग गई। आगजनी से एक कार धूं-धूं कर जलकर खाक हो गई। जबकि पास में ही खड़ी एक अन्य कार में भी आग लगी, जिससे वह भी जल गई। इतना ही नहीं पास के घर भी आगजनी से प्रभावित हुआ है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। आगजनी की इस घटना से मोहल्लेवासियों में हड़कंप मच गया। खबर पाकर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आगजनी को बुझाकर काबू पाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रूद्री रोड में स्थित दुलारी नगर गली नंबर तीन में शनिवार की रात में अचानक आगजनी से ब्लास्ट की आवाज आई, तो मोहल्लेवासी उठकर देखा, तो तेजी से कार जल रहा था। कार मालिक बैंक मैनेजर को सूचना दी गई। कार को मोहल्लेवासियों ने बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ने से कार जलकर खाक हो गई। खबर पाकर कार मालिक बैंक मैनेजर ने दमकल की टीम को सूचना दी। मौके पर दमकल की टीम पहुंची और आग को काबू में पा लिया। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। घटना स्थल पर खड़ी एक अन्य कार भी जल गया। लोगों की मानें तो कार दुलारी नगर निवासी एक बैंक मैनेजर व उनकी पत्नी पंचायत सचिव की है। दोनों के अलग-अलग कार है। दोनों कार आगजनी से जल गया।कार मालिक योगेश देवांगन ने बताया कि वह अपने बलेनो कार से अपने पूरे परिवार के साथ दुर्गा अष्टमी के दिन शाम गंगरेल स्थित मां अंगार मोती माता मंदिर गए हुए थे। जहां से वापस रात आठ बजे लौटे और कार को घर के सामने ही रखे थे। अचानक आधी रात करीब 1:30 बजे आवाज आने लगी। बाहर निकलकर देखा तो आग बड़ा रूप ले चुका था। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों को फोन किया। मोहल्लेवासी सहित दोस्तों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन काबू नहीं पाया गया। फिर दमकल की टीम को सूचना दी गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में पा लिया। योगेश देवांगन ने बताया कि बलेनो कार जलकर राख हो गया, जिसे वह पुराना साढे पांच लाख रुपये में वर्ष 2023 में खरीदे थे। वहीं 2020 में क्वीड कार को नया खरीदा था। पास में रखे दूसरे कार के सामने का हिस्सा जल गया है। आग भयानक होने से पास के एक अन्य घर को भी क्षति हुई है। क्वीड कार में आग कम लगा नहीं, तो वह भी ब्लास्ट हो सकता था। आगजनी से दो कार के जलने से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा