home page

जगदलपुर : प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान कर्मियों का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन

 | 
जगदलपुर : प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान कर्मियों का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन
जगदलपुर : प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान कर्मियों का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन


जगदलपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों की नियुक्ति हेतु ऑनलाइन द्वितीय रेंडमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक जे.गणेशन की उपस्थिति में गुरुवार को जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम मार्गदर्शन में बस्तर जिले के तीनों विधानसभा के लिए मतदान केंद्रों के लिए दल, संगवारी मतदान केंद्र, युवा मतदान केंद्रों के लिए दल, दिव्यांग मतदान दल और रिजर्व मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाईजेशन किया गया।

इसके उपरांत प्रेक्षक गणेशन द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर लोकसभा क्षेत्र के नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और कोंडागांव जिलों से मतदान कर्मियों, युवा मतदान दल, हेलीकॉप्टर से जाने वाले मतदान दल, पैदल जाने वाले मतदान दलों, रिजर्व दल सहित सामान्य मतदान दलों का रेंडमाईजेशन किया गया। इस अवसर संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जुड़े थे। रेंडमाईजेशन के दौरान एनआईसी कक्ष में सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल प्रकाश सर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी भरत कौशिक, अन्य एसडीएम और निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे