एनएच निर्माण से पहले सड़क की होगी मरम्मत : कलेक्टर

बलरामपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की स्थिति में अब जल्द सुधार होने की संभावना है। सड़क निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई अब अंतिम चरण में है। जिले के राजपुर, बलरामपुर और रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज मिलकर कुल 4552 पेड़ों की कटाई की जानी है। 20 अप्रैल तक सभी पेड़ों की कटाई पूर्ण हो जाएगी।
Also Read - कोंडली नहर में डूबे दो युवक, एक की माैत
जिले के कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने सोमवार को बताया कि अंबिकापुर से रामानुजगंज एनएच 343 के लिए टेंडर और एमओयू भी हो चुका है। एनएच के रीजनल ऑफिसर और ठेकेदार विजिट किए है। फिलहाल रेवेन्यू में लगे पेड़ों की कटाई की जा रही है। फॉरेस्ट के लिए दो-तीन दिनों के अंदर क्लियरेंस मिल जाएगा। 20 अप्रैल तक सभी पेड़ों की कटाई कर ली जाएगी।
आगे उन्होंने बताया कि मेरा पहला प्राथमिकता रहेगा कि पहले सड़क को चलने लायक बनाया जाए। एनएच निर्माण का काम लंबा चलेगा। डेढ़-दो साल के अंदर एनएच का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए पहले सड़क का मरम्मत किया जाएगा। जिससे लोगों को सफर करने में सहूलियत मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय