home page

जांजगीर कलेक्टर ने जनदर्शन में जनसमान्य की समस्याओं को सुना, कुल 78 आवेदन हुए प्राप्त

 | 
जांजगीर कलेक्टर ने जनदर्शन में जनसमान्य की समस्याओं को सुना, कुल 78 आवेदन हुए प्राप्त


कोरबा/जांजगीर-चांपा 08 दिसम्बर (हि. स.)। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे जनसामान्य की शिकायतों एवं मांग जैसे समस्याओं को संवदेनशीलतापूर्वक सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को प्राथमिकता के साथ और समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 78 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

आज जनदर्शन में ग्राम महंत निवासी भैयाराम नट भूमि रकबा को कॉम्प्यूट्रीकृत करने, ग्राम चंदनिया निवासी टिम्मन सिंह द्वारा मुआवजा दिलाने, जनवाद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत खपरीडीह निवासी प्रेम बाई धनुहार द्वारा राशनकार्ड बनवाने, ग्राम पौना के भैरो प्रसाद मिश्रा द्वारा सीमांकन करवाने एवं नया पर्ची बनवाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर महोबे ने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में अन्य आवेदकों द्वारा नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 78 आवेदन प्राप्त हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी