राज्यपाल डेका ने आईएएस पूर्वा अग्रवाल का किया सम्मान
| Jun 17, 2025, 15:51 IST
रायपुर, 17 जून (हि.स.)। राज्यपाल रमेन डेका से आज मंगलवार को यहां राजभवन में इस वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लिए चयनित रायपुर की पूर्वा अग्रवाल ने सौजन्य भेंट की। डेका ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा राजकीय गमछा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डेका ने कहा कि, पूर्वा अग्रवाल छत्तीसगढ़ की गौरव हैं। उनकी उपलब्धियों से राज्य के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर मोहन अग्रवाल, डॉ. अनिता अग्रवाल, आशुतोष सिंघल, शुभम अग्रवाल एवं सुश्री अग्रवाल के अन्य परिजन उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

