आजीविका ऋण एवं रोजगार मेला के आयोजन को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, तैयारी के संबंध में दिए निर्देश
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 5 दिसंबर (हि. स.)। जिले में प्रस्तावित आजीविका ऋण मेला एवं रोजगार मेला के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज शुक्रवार को बैठक लेते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियाँ समयबद्ध रूप से सुनिश्चित हों, ताकि लाभार्थियों को ऋण, रोजगार और उद्यमिता के अवसर सहज व त्वरित रूप से उपलब्ध कराए जा सकें।
कलेक्टर ने प्राइवेट इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करने तथा उनकी आवश्यकता अनुसार स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए समन्वय बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सर्विस प्रोवाइडर एवं आउटसोर्स कंपनियाँ स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दें, जिससे जिले के युवाओं को अधिक अवसर मिल सके। उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के तहत आजीविका ऋण मेला को जनपद पंचायतवार आयोजित करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य स्व-सहायता समूहों की महिलाओं, ग्रामीणों को स्व-रोजगार से जोड़ना, बैंक ऋण वितरण में वृद्धि, क्रेडिट लिंकेज को सुदृढ़ करना तथा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। साथ ही शासन की योजनाओं के प्रति जागरूकता, नए बैंक खाते, बीमा क्लेम तथा बैंकिंग से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर भी विशेष फोकस रहेगा।इस दौरान विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

