home page

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा, शासकीय हाईस्कूल मैदान में होगा आयोजन

 | 
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा, शासकीय हाईस्कूल मैदान में होगा आयोजन


गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा, शासकीय हाईस्कूल मैदान में होगा आयोजन


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 21 जनवरी (हि. स.)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जांजगीर स्थित शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय समारोह की तैयारियों का बुधवार को कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को सभी तैयारियां समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मुख्य मंच की सजावट, ध्वजारोहण व्यवस्था, हर्ष फायर, परेड की रिहर्सल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, अतिथियों एवं आमजन के लिए बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, साउंड सिस्टम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और झांकियों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और समारोह गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न हो।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी पर भी जोर दिया गया, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण और भव्य रूप से आयोजित किया जा सके।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, संयुक्त कलेक्टर संदीप सिंह ठाकुर, एसडीएम सुब्रत प्रधान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने आयोजन की तैयारियों की जानकारी दी और निर्देशों के अनुरूप कार्य करने का भरोसा दिलाया।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी