home page

शिक्षा में नवाचार लाने वाले शिक्षक खगेन्द्र काे कलेक्टर ने किया सम्मानित

 | 
शिक्षा में नवाचार लाने वाले शिक्षक खगेन्द्र काे कलेक्टर ने किया सम्मानित


जगदलपुर 21 जनवरी (हि.स.)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढोढरेपाल, विकासखंड बकावंड के शिक्षक खगेन्द्र पाढ़ी ने नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियों से विनोबा ऐप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, नई शिक्षा पद्धति, मॉडल मेकिंग एवं ड्रामा जैसी रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ते हुए राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया गया। इन गतिविधियों के वीडियो प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर उन्होंने प्रभावी शिक्षण का उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें “पोस्ट ऑफ द मंथ” का सम्मान प्राप्त हुआ। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए जिला कलेक्टर एस. हरिश द्वारा खगेन्द्र पाढ़ी को आज “एजुकेशन हीरो इन एक्शन” बैग एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उनके इस नवाचारपूर्ण प्रयास से न केवल विद्यार्थियों को लाभ मिला है, बल्कि अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना है। इस अवसर पर बीईओ चंद्रशेखर यादव, विकासखंड स्रोत समन्वयक सोनसिंह भारती, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन पानीग्राही सहित समस्त विद्यालय परिवार ने पाढ़ी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे