home page

जांजगीर-चांपा: एसपी ने ‘समय बैंक’ मॉडल को बढ़ावा दिया, नशाबंदी और काउंसलिंग पर दिया जोर

 | 
जांजगीर-चांपा: एसपी ने ‘समय बैंक’ मॉडल को बढ़ावा दिया, नशाबंदी और काउंसलिंग पर दिया जोर


जांजगीर-चांपा: एसपी ने ‘समय बैंक’ मॉडल को बढ़ावा दिया, नशाबंदी और काउंसलिंग पर दिया जोर


जांजगीर-चांपा, 10 दिसंबर (हि. स.)। जिले में नागरिक सुरक्षा और सामाजिक समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से चांपा नगर के विश्रामगृह में आज बुधवार को छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय थे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह, एसडीओपी चांपा, थाना प्रभारी चांपा समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समारोह में पुलिस अधीक्षक ने नागरिक सुरक्षा को समाज का सामूहिक दायित्व बताते हुए कहा कि ‘नागरिक’ शब्द जाति, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर एकता और भारतीयता का संदेश देता है। उन्होंने सुरक्षा की व्यापक परिभाषा पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस सुरक्षा केवल शारीरिक हमलों से बचाव तक सीमित नहीं, बल्कि नशे, गलत संगत, मोबाइल के दुरुपयोग और नैतिक पतन से बचाने वाली मानसिक सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है।

उन्होंने समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए फाउंडेशन को नशा पीड़ितों की काउंसलिंग में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले की 12 लाख की आबादी के लिए पुलिस बल कम संख्या में कार्यरत है, इसलिए हर समस्या में पुलिस की भौतिक उपस्थिति संभव नहीं। ऐसे में नागरिक फाउंडेशन पुलिस और समाज के बीच एक सशक्त सेतु बनकर सहयोग कर सकता है।

अपने संबोधन में उन्होंने ‘समय बैंक’ की अनूठी अवधारणा को भी विशेष रूप से रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यदि नागरिक प्रति सप्ताह एक-दो घंटे समाज सेवा में दें, जैसे स्वच्छता, ट्रैफिक जागरूकता, पौधारोपण, पीड़ित सहायता—तो यह समय ‘समय बैंक’ में जमा होगा, जो जरूरत पड़ने पर उनके ही लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इसे उन्होंने समाज के लिए महत्वपूर्ण ‘सामाजिक पूंजी’ बताया।

पुलिस अधीक्षक ने फाउंडेशन सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपराध प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों को सकारात्मक गतिविधियों और रोजगार से जोड़ने में मदद करें तथा समाज में व्याप्त विषमताओं और तनाव को दूर करने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने जिले को नशामुक्त, सुरक्षित और सद्भावपूर्ण बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और समाजहित में सक्रिय योगदान के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में डॉ. धनेश्वरी जागृति, शिवेंद्र प्रताप सिंह, गोपाल मित्तल, संगीता पांडेय, अन्नपूर्णा सोनी, अर्चना देवांगन, कल्याणी केसरवानी, विद्या राठौर, गौरव तिवारी, प्रदीप यादव, अमरजीत सिंह सलूजा, दीपक गुप्ता और महावीर सोनी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार /हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी