कोतवाली थाना क्षेत्र में बघेरा में, राजस्व निरीक्षक मूलचंद सोनबोइर के घर में जेवरात की चोरी हो गई है। चोर ने साढ़े चार तोले सोने के गहने और 30 तोले चांदी के आभूषण लेकर बच निकला। घटना 13 से 15 नवंबर के बीच की बताई गई है। पुलिस ने बताया कि कृष्णा नगर बघेरा सोनबोइर नजूल विभाग में राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। 13 नवंबर की शाम दीपावली मनाने वे गंधरी जिला बालोद चले गए थे।