home page

रायपुर के विद्यार्थी दो दिवसीय प्रवास पर

भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर के विद्यार्थी, प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए सामाजिक प्रभाव के लिए प्रबंधन विषय अंतर्गत अपने सामाजिक दायित्वों को समझने एवं बेहतर नागरिक बनने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दो दिवसीय प्रवास पर हैं।
 | 
3

राजनांदगांव  ।  भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर के विद्यार्थी, प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए सामाजिक प्रभाव के लिए प्रबंधन विषय अंतर्गत अपने सामाजिक दायित्वों को समझने एवं बेहतर नागरिक बनने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दो दिवसीय प्रवास पर हैं। 

इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार एवं पद्मश्री फूलबासन बाई यादव से भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर के विद्यार्थियों ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में भेंट की एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वसहायता समूह द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। समूह की महिलाएं विभिन्न गतिविधियों से जुड़कर आर्थिक रूप से मजबूत बन रही हैं। बिहान अंतर्गत समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सहयोग किया जा रहा है। वित्तीय साक्षरता के दृष्टिकोण से भी महिलाओं में जागरूकता आयी है। बैंक सखी द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना में पंजीयन तथा पेंशन निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में महिला श्रमिकों की संख्या अधिक है। यहां की खासियत है कि महिलाएं घर के कामों के अलावा जिले में लगभग 73 प्रतिशत महिलाएं मनरेगा के अंतर्गत कार्य कर रही हंै। उन्होंने बताया कि जिले में धान की खेती बहुतायत में होती है। इसके साथ ही अन्य फसल भी ले रहे हैं तथा उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।

माँ बम्लेश्वरी जनहितकारी समिति की अध्यक्ष पद्मश्री फूलबासन बाई यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित वस्तुओं एवं उत्पादों की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग के लिए कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में हर ग्राम में नशा मुक्ति अभियान तथा स्वच्छता फौज तैयार की जाएगी तथा रोजगार के लिए विशेष तौर पर पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हर महिला को रोजगार से जोडऩे के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

प्रतिक्रिया देते हुए आईआईएम रायपुर के विद्यार्थियों ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की स्थिति काफी अच्छी है। विद्यार्थियों ने स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा मेहनत से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। समूह में जुड़कर महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बन रही हैं। विद्यार्थियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करने के पश्चात अपने अनुभव साझा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर बनाए जा रहे उत्पाद-सामग्री की ब्राडिंग एवं मार्केटिंग के संबंध में जानकारी दी। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विभिन्न सुझाव भी दिए एवं अपनी जिज्ञासा का समाधान किया। इस दौरान प्रोफेसर श्री संदीप, टाटा कन्सलटेन्ट डॉ. विनायक, नोडल ऑफिसर श्री नृपराज महानंदा सहित अन्य अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।  

उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर, टाटा स्टील फाउंडेशन एवं माँ बम्लेश्वरी जनहितकारी समिति राजनांदगांव के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक प्रभाव के लिए प्रबंधन विषय अंतर्गत अपने सामाजिक दायित्वों को समझने के लिए एवं बेहतर नागरिक बनने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के प्रति समझ विकसित करने के लिए विद्यार्थियों ने ग्राम भ्रमण किया। 382 विद्यार्थी दो बैच में ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हंै। पहले बैच के द्वारा डोंगरगढ़ एवं छुरिया विकासखंड के 32 ग्रामों का भ्रमण विद्यार्थियों द्वारा किया गया। वहीं दूसरे बैच मोहला एवं खैरागढ़ क्षेत्र में भ्रमण करेंगे।