home page

श्री रामलला दर्शन योजना: जिले के 131 श्रद्धालु अयोध्याधाम के लिए हुए रवाना

 | 
श्री रामलला दर्शन योजना: जिले के 131 श्रद्धालु अयोध्याधाम के लिए हुए रवाना


श्री रामलला दर्शन योजना: जिले के 131 श्रद्धालु अयोध्याधाम के लिए हुए रवाना


धमतरी, 15 जुलाई (हि.स.)।छत्तीसगढ़ शासन की श्री रामलला दर्शन योजना के तहत 15 जुलाई को धमतरी जिले के 131 श्रद्धालु अयोध्याधाम के लिए रवाना हुए। ये सभी श्रध्दालु श्री रामलला दर्शन (अयोध्याधाम) में श्री रामलला के दर्शन करेंगे। जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव और उप संचालक, समाज कल्याण विभाग मनीषा पाण्डे सहित जनप्रतिनिधियों ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामना देते हुए सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की।

राज्य शासन द्वारा राज्य के रामभक्तों के लिए निश्शुल्क अयोध्याधाम में श्री राम के दर्शन के लिए श्री रामलला दर्शन योजना की शुरूआत की गई है। ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक जिलों से चयन कर उन्हें रामलला के दर्शन के लिए ले जाया जा रहा है। इस तरह की योजनाएं न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के प्रति लोगों की रूचि बढ़ाती है, बल्कि उन्हें उन स्थलों का अनुभव करने का मौका भी देती हैं, जिन्हें वे आर्थिक कारणों से नहीं देख पाते। नगरपालिक निगम से रवाना हुए श्रद्धालुओं के जत्था को महापौर रामू रोहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं जनपद पंचायत धमतरी में जनपद अध्यक्ष अंगिरा ध्रुव, नगरी से प्रकाश बैस, मगरलोड से जनपद अध्यक्ष विरेन्द्र साहू और उपाध्यक्ष खिलेश साहू तथा जनपद पंचायत कुरुद से जनपद अध्यक्ष कुरुद गीतेश्वरी साहू ने श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम श्री रामलला दर्शन के लिए रवाना किया।

धार्मिक आकांक्षाओं को पूरा कर रही सरकार: कृष्णकांत साहू

कुरुद जनपद पंचायत कुरुद के अंतर्गत आने वाले कई गांव के हितग्राही श्री रामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या धाम का दर्शन करेंगे। योजना के तहत 15 जुलाई को कुरुद जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू एवं मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने हरी झंडी दिखाकर श्रध्दालुओं को रवाना किया। इस यात्रा को लेकर जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य के निवासियों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने का अवसर प्रदान करना है। मण्डल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को बिना किसी आर्थिक बोझ के अयोध्या जाने का मौका देना है। यह योजना उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और धार्मिक यात्रा करने में असमर्थ हैं। इसके माध्यम से, सरकार लोगों की धार्मिक आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास कर रही है। उन्हें अपने सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत के पार्षद मनीष साहू, प्रकाश धीवर, नंदू ध्रुव,जनपद पंचायत के राकेश ध्रुव,रमेश यादव सहित सभी तीर्थयात्रियों की उपस्थिति रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा