16 जून से खुलेंगे स्कूल, स्कूलों की हुई साफ-सफाई
धमतरी, 15 जून (हि.स.)। जिला शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल खुलने से पहले सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। 16 जून से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत होगी। इसके पहले संकुल केंद्रों के माध्यम से स्कूलों में गणवेश और पाठय पुस्तक भेजे जा रहे हैं। पालकों का कहना है कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल खुलने के समय को बढ़ाया जाए।
16 जून को जिले के सभी शासकीय और निजी स्कूल खुलेंगे। नए शिक्षा सत्र 2025 -26 शुरू होने से पहले सभी शासकीय स्कूलों में रंग-रोगन, साफ सफाई, पेयजल, मध्याह्न भोजन की व्यवस्था को लेकर आवश्यक तैयारियां विभाग द्वारा की जा रही है। जिले के 168 संकुल केंद्रों में पाठ्य पुस्तक भेजा जा रहा है। इन संकुल केंद्रों से संबंधित स्कूलों को वितरण किया जाएगा। इसके बाद स्कूलों से छात्र - छात्राओं को पाठ्य पुस्तक वितरण किया जाएगा। समग्र शिक्षा विभाग के सहायक जिला परियोजना अधिकारी नंद किशोर साहू ने बताया कि कलेक्टर अबिनाश मिश्रा और जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले के मार्गदर्शन में नए शिक्षा सत्र को लेकर तैयारियां कर ली गई है। 16 जून को शाला स्तर पर प्रवेश उत्सव मनाकर नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को निशुल्क गणवेश और पाठ्य पुस्तक वितरण किया जाएगा। शत प्रतिशत शालाओं में गणवेश पहुंच चुका है। वहीं 50 प्रतिशत संकुलों में ही पाठ्य पुस्तक पहुंच पाई है। रोज 50 से अधिक स्कूलों में पुस्तक भेजा जा रहा है। तीन से चार दिनों में सभी स्कूलों को पुस्तक मिल जाएगा। इस बार पुस्तक में बार कोड प्रिंट किया गया है। जिसे शिक्षक स्कैन कर पुस्तक किस छात्र को आबंटित है इसकी जानकारी राज्य कार्यालय को भेजेंगे। इसके साथ ही कहां कितने पुस्तक की आवश्यकता है और कमी की जानकारी आनलाइन पोर्टल पर दिखाई देगी।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी जिले के पहली से आठवीं तक के 66 हजार 988 छात्रों को गणवेश का वितरण किया जाएगा। कई बच्चों को स्कूल खुलने से पहले ही गणवेश का वितरण भी किया जा चुका है। सुशासन तिहार में समाधान शिविर के दौरान भी कई स्कूली बच्चों को गणवेश वितरण किया गया है। वहीं इसके साथ ही जिले के शासकीय स्कूल, पीएम श्री स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल, सरकारी सीबीएसई स्कूल और आरटीई में प्रवेशित पहली से 10 वीं तक के बच्चों को निश्शुल्क पाठय पुस्तक वितरण किया जाएगा। इसके तहत एक लाख 19 हजार 58 पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा नगरी, मगरलोड और कुरूद ब्लाक के संकुल केंद्रों में पुस्तक भेज दिए है। वहीं धमतरी के संकुलों में भी पुस्तक भेजें जा रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

