home page

पिछड़ी जनजाति बसाहटों में सड़क का होगा निर्माण

पीएम जनमन योजना अंतर्गत जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ देने के लिए जिले में विशेष शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। 
 | 
13
गरियाबंद । पीएम जनमन योजना अंतर्गत जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ देने के लिए जिले में विशेष शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पीएम जनमन योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में अंतर को समाप्त कर पीवीटीजी सदस्यों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। साथ ही विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) समुदायों, परिवारों एवं बस्तियों को बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं से लाभान्वित किया जाना है। इस संबंध में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता श्री आर.बी. सोनी ने बताया कि जिले के फिंगेश्वर, छुरा एवं मैनपुर विकासखण्ड के कुल 35 विशेष पिछड़ी जनजाति (पीवीटीजी) बसाहटों में 39 करोड़ 90 हजार की लागत से लगभग 65 किलोमीटर की सड़क बनाया जा रहा है। जिसमें फिंगेश्वर विकासखण्ड के छुईया से कसेरूडीह, फुलझर से खदराही, बनगांव कमारपारा रोड, रक्शा कमारपारा रोड, कुंडेल कमारपारा से कसेरूडीह, गुंडरदेही मेनरोड से कमारपारा से बामनदेही, एवं खैरझीटी से कमारपारा भेण्ड्री। इसी प्रकार छुरा विकासखण्ड के घटकर्रा स्कूल से कमारपारा, रवेली से कमारटोला, सेम्हरा से स्कूलपारा छतरपुर, फिंगेश्वरी से तालाबपारा, अकलवारा से कमारपारा, राजपुर छतरपुर कमारपारा, रवेली से कमारपारा, मड़ेली से कमारपारा, रामनगरपारा से स्कूलपारा, नवापारा बी से कमारपारा, रवेली से कमारपारा तथा हीराबतर से कोकडाछेरा तक। इसके अलावा मैनपुर विकासखण्ड के तुहामेटा से भालुकोना, जिडार से जरडीह (डोंगरीपानी), जाड़ापदर से कमारपारा, कांडेसर से राटखंड, बनवापारा से भांजीबहालीपारा, बुरजाबहाल से कमारपारा, डुमाघाट से चीतकीमुड़ा, बनवापारा से खासापारा, बुरजाबहाल से बंदपारा, गोलामाल कमारपरा से उसरीजोर, गोलामाल से अकड़ीभाठा, बनवापारा बस्ती से खरकापारा, कंडसर से कटेसमाल, घुमरापदर से छोटेडोंगरीपारा, डुमाघाट से चाचापारा, बुरजाबहाल से कंडियापारा कमारपारा तक सड़क बनेगी।