home page

सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही, फिर हादसा

 | 
सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही, फिर हादसा

देश में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जैसा कि बीते 12 घंटों में रायपुर और कवर्धा जिलों में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं से पता चलता है। इन घटनाओं में चार व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है।

कवर्धा में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे 30 पर बीती रात को सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के पास एक ट्रैक्टर ट्राली से हुई टक्कर के कारण दो लोगों को चोटें आईं। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि उसमें बैठे दो लोगों ने घंटों तक फंसे रहकर बाहर निकलने के लिए दरवाजा तोड़ना पड़ा। इस घटना में घायल हुए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन घायलों की जानकारी दुर्ग जिले के कुम्हारी निवासी से मिली है। 

इधर रायपुर में रायपुर-धमतरी मार्ग पर आज तड़के रायपुर से धमतरी जा रही सवारी बस दुर्घटना का शिकार हो गई। राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे अंडर ब्रिज और इंडियन ढाबा के बीच घटित दुर्घटना में चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।