रायपुर पुलिस ने 11 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया
रायपुर । राजधानी में नशे की विरुद्ध पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। कार्यवाही के चलते पुलिस ने बीते दिनों एनडीपीएस के कई मामले दर्ज किया तथा कई आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनके पास से भारी संख्या में नशीली पदार्थ जैसे गांजा, शराब और अन्य मादक पदार्थ पुलिस ने जप्त किए।
रायपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 11 किलो गांजा जप्त किया गया है, जिसकी कीमत 1 लाख 10 हजार बताई जा रही है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को मिली सूचना के अनुसार धरसींवा थाना के सांकरा स्थित आनंद चौक पास एक व्यक्ति से गाजे के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रवि सायतोडे निवासी सांकरा रायपुर बताया। उसके घर की तलाशी लेने पर घर की छत में लगी पानी टंकी में गांजा बरामद हुआ। आरोपी रवि सायतोडे को गिरफ्तार उसके कब्जे से 11 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,10,000/- रूपये जप्त कर थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 53/2024 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी
रवि सायतोडे पिता मोहित सायतोडे उम्र 19 साल निवासी आनंद चौक ग्राम सांकरा थाना धरसीवा।