home page

Rahul Gandhi Visit in CG: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, राजीव युवा मितान सम्मेलन के जरिए युवाओं करेंगे संबोधित

 | 
Rahul Gandhi Visit in CG: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, राजीव युवा मितान सम्मेलन के जरिए युवाओं करेंगे संबोधित
  वो दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है, चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पावन धरा में कोंग्रेसी नेताओं का आवागमन लगातार बना हुआ हैं.इसी बीच कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे राजधानी रायपुर में युवाओं को संबोधित करेंगे।     कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक कार्यक्रम ‘राजीव युवा मितान सम्मेलन’ के दौरान युवाओं को संबोधित करेंगे, जिसका आयोजन भूपेश सरकार कर रही है। तय कार्यक्रम के अनुसार, आज दोपहर 1 बजे राहुल गांधी मेला ग्राउंड नवा रायपुर में राजीव युवा मितान सम्मेलन के जरिए युवाओं को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन का मकसद युवाओं के अंदर जोश भरना और उनसे सीधा संवाद करना है। चुनाव से पहले कांग्रेस युवाओं को साधने में जुटी है। पार्टी का पूरा फोकस यूथ वोट बैंक पर हैं। ऐसे में राहुल गांधी युवाओं के जरिए चुनावी बिगुल फूंकेंगे।