छत्तीसगढ़ के अलग - अलग क्षेत्रों से लगातार जर्जर सड़कों की खबर सामने आ रही है और अब
रायगढ़ जिले से भी ऐसी ही खबर सामने आई है। रायगढ़ जिले से महज़ 35 km दूर स्थित तमनार ब्लॉक मुख्यालय जो पूरे देश में कला हीरा कोल फील्ड के नाम से प्रसिद्द है। यहाँ अनगिनत कोल् माइंस संचालित किये जाते है जिसके कारण लाखों की संख्या में हैवी वाहन चलते हैं। जिस रोड से इन हैवी वाहनों का आवागमन है वह आम जनता के लिए बनाया गया कम क्षमता वाला रोड है। हैवी वाहनों के
आवागमन से इस रोड में बड़े बड़े गड्ढे बन चुके है और रोड की हालत अब इतनी ख़राब हो चुकी है की सूखे मौसम में डस्ट और बारिश में यहाँ कीचड़ से आम जनता को बेहद परेशानिया झेलनी पड़ती है। इसके अलावा रोड में आये दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है। इसी रोड से आसपास के गांव से बच्चे तमनार मुख्यालय स्कूल पढ़ने जाते है और उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बच्चे पैदल या साइकल से आते जाते है जिससे उनके स्कूल ड्रेस पूरी तरह कीचड़ से गंदे हो जाते है। और कई बार ऐसी भी स्थिति आयी है कि बच्चे गड्ढे में भी गिर गए हैं । इन सभी कारणों से आक्रोशित ग्रामीणों ने शासन प्रसाशन को ज्ञापन सौपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इससे पहले भी ग्रामीणों द्वारा घरघोड़ा sdm ,तमनार तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी गयी थी लेकिन आज तक रोड की स्थिति नहीं सुधरी। यही करण है की वहाँ के लोगों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। सभी ग्रामीणों द्वारा थाना तमनार एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया है साथ ही स्थिति जल्द से जल्द नहीं सुधरने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।