home page

सूखा नशा के खिलाफ पुलिस को मुक्त हाथों कार्रवाई करनी चाहिए: विजय शर्मा

दुर्ग जिले के धमधा के एक कार्यक्रम में शामिल होने आये उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा अपने दुर्ग प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिले।
 | 
ae

भिलाई : दुर्ग जिले के धमधा के एक कार्यक्रम में शामिल होने आये उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा अपने दुर्ग प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिले। वहीं उन्होंने दुर्ग एसएसपी से मुलाकात कर जिले की कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए सूखे नशे के विरुद्ध फ्री हैंड होकर कार्रवाई के निर्देश दिए।
 

सर्किट हाउस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं से मिलकर उन्होंने स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में किये गये प्रदर्शन को उन्होंने सराहना करते हुए एबीव्हीपी के छात्र नेताओं-कार्यकर्ताओं पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि एबीव्हीपी छात्र छात्राओं के मुद्दों को समय समय पर उठाते रहे। सरकार छात्र नेताओं व छात्रों के साथ हमेशा खड़ी है।

वहीं दुर्ग एसएसपी रोमगोपाल गर्ग को निर्देश दिया कि जिले में मुझे बेहतर कानून व्यवस्था के साथ साथ सूखा नशा को बढ़ावा देने वाले व करने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती से निपटे। किसी भी तरह के प्रलोभन व दबाव में पुलिस काम न करे। ऐसे तत्वों पर कठोर व कड़ी कार्यवाही कर सुखा नशा के कारोबारियों को जेल की हवा खिलाएं। इसमें किसी प्रकार का राजनैतिक दबाव को भी मैं बर्दाश्त नही करूंगा, चाहे वह कोई भी हो। दुर्ग पुलिस सूखे नशे के मामले में फ्री हैण्ड होकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे तत्वों पर सख्ती से निपटे और उन्हें चिन्हांकित करें।

 

डिप्टी सीएम शर्मा के इस निर्देश के बाद दुर्ग पुलिस एसएसपी गर्ग ने इस सप्ताह का टास्क गांजा तस्करों पर कार्यवाही करने का निर्देश दुर्ग जिले के सभी थाना प्रभारियों को दे डाला है। एचएम के दिये हुए निर्देश का पालन दुर्ग पुलिस सख्ती से करते हुए दिखाई दे रही है। वहां उपस्थित विधायक गजेन्द्र यादव, भाजयुमों नेता व अधिवक्ता नितेश साहू, एम आर बिल्डर्स के डायरेक्टर मनोज राजपूत, भाजपा पार्षद श्री चन्द्राकर सहित बडी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकता मौजूद थे।