home page

धमतरी : नेपाली मोमोज खाने से 18 लोग बीमार, उल्टी-दस्त से पीड़ित

 | 
धमतरी : नेपाली मोमोज खाने से 18 लोग बीमार, उल्टी-दस्त से पीड़ित


धमतरी , 4 दिसंबर (हि.स.)। धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक में चार दिनों में मेघा गांव में नेपाली मोमोज खाकर एक के बाद एक 18 लोग बीमार पड़ गए। सभी मरीज उल्टी-दस्त से पीड़ित है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। मोमोज खाने के बाद बीमार पड़ने की जानकारी होने पर मोमोज संचालक को दुकान बंद करा दिया गया है, ताकि अन्य लोग यह मोमोज खाकर बीमार न पड़े। फिलहाल गांव में मोमोज को लेकर दहशत बना हुआ है।

मगरलोड ब्लाक के ग्राम मेघा में उस समय ग्रामीण परेशान हो गए, जब गांव के चौक में संचालित नेपाली मोमोज खाने वाले उल्टी-दस्त से पीड़ित होकर बीमार पड़ गए। पिछले चार दिनों के भीतर मोमोज खाने वाले 18 लोग बीमार पड़े। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड के बीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में 29 नवंबर से दो दिसंबर तक तक चार दिनों में पेट दर्द और उल्टी-दस्त के 18 मरीज भर्ती हुए। मरीजों के स्वजन से जानकारी मिली कि सभी बीमार मरीज मेघा चौक बैंक के पास संचालित नेपाली मोमोस खाने से तबीयत खराब हुई है। ये सभी मरीज मगरलोड ब्लाक के आसपास गांव भैसमुंडी, बेलरदोना, मगरलोड, मेघा, अरौद, गिरौद, खैरझिटी, भोथीडीह, जामली के हैं। जिसमें 18 वर्ष के भीतर के 13 बच्चे एवं 18 वर्ष से ऊपर के पांच व्यक्ति बीमार हुए है। सभी मरीजों का उपचार किया जा चुका है। तीन दिसंबर को चार लोग अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती है, जिनका उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये बीमार मेघा चौक पर संचालित नेपाली मोमोज खाने के बाद बीमार हुए है। उल्लेखनीय है कि मेघा चौक पर मोमोज खाने वाले बीमार पड़ने की खबर आसपास गांवों में पहुंची, तो क्षेत्र के लोगों में मोमोज को लेकर दहशत है। मेघा के अलावा कुछ अन्य गांवों में संचालित माेमोज दुकान संचालक बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार मोमोज खाने के बाद 18 लोगों के बीमार होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा यूएल कौशिक तक पहुंचा। मोमोज खाने से आसपास के गांव के लोग बीमार हुए थे, जिसमें ज्यादातर लोगों का इलाज किया जा चुका है। कुछ अस्पताल में भर्ती है, जिनका इलाज जारी है। इसके बाद खाद्य विभाग को मोमोज की जांच के लिए भेजा गया था। विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने मेघा के संबंधित नेपाली मोमोज से मोमोज का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है और दुकान को फिलहाल बंद कर दिया गया है। ताकि कोई अन्य यहां मोमोज खाकर बीमार न पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा