home page

धान तौलाई के लिए धर्मकांटा पर लग रही ट्रकों की लंबी कतार, लोग परेशान

 | 
धान तौलाई के लिए धर्मकांटा पर लग रही ट्रकों की लंबी कतार, लोग परेशान


धमतरी, 20 जनवरी (हि.स.)।समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे धान का उठाव कर सीधे संग्रहण केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है, लेकिन तौलाई की अव्यवस्था अब आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गई है। गोदाम पहुंचने से पहले धान से लदे ट्रकों का वजन धर्मकांटा में किया जा रहा है, जहां एक साथ बड़ी संख्या में ट्रक पहुंचने से सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चिटौद के पास ट्रकों की लगभग तीन किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है। यही हाल भोयना और शकरवारा मार्ग का भी है, जहां धर्मकांटों में तौलाई के इंतजार में दर्जनों ट्रक खड़े रहते हैं। इसके चलते नगरी–सिहावा मार्ग, अछोटा चौक से रूद्री मार्ग तक आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जिले में 11 बैंक शाखाओं के अंतर्गत 74 समितियों द्वारा 100 खरीद केंद्र संचालित हैं। लगातार हो रही धान खरीद के कारण केंद्रों में धान का भारी दबाव है। उठाव के लिए बड़ी संख्या में ट्रकों की व्यवस्था की गई है, लेकिन इन्हें एक ही समय में सीमित धर्मकांटों पर भेजे जाने से स्थिति बिगड़ती जा रही है। कई स्थानों पर 50 से 100 से अधिक ट्रक एक साथ लाइन में खड़े देखे जा रहे हैं, जिनकी कतार लगभग तीन किलोमीटर तक फैल रही है। तौलाई के बाद ट्रक भोयना और जंवरगांव स्थित संग्रहण केंद्रों में पहुंचते हैं, लेकिन सड़कें सकरी होने के कारण दो ट्रकों का आमना-सामना भी मुश्किल हो जाता है। भोयना गांव में जहां ट्रक खड़े किए जा रहे हैं, वहां आसपास दो स्कूल स्थित हैं। भारी वाहनों की आवाजाही और सड़क जाम के कारण स्कूली बच्चों को आने-जाने में गंभीर परेशानी हो रही है। लगातार जाम की स्थिति से दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि तौलाई के लिए वैकल्पिक धर्मकांटों की व्यवस्था की जाए और ट्रकों को चरणबद्ध तरीके से भेजा जाए, तो जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है।

धमतरी जिले के 10 बैंक शाखा के अंतर्गत आने वाले 100 सोसायटियों में अब तक 1 लाख 13 हजार 362 किसानों ने 54 लाख 22 हजार 312 क्विंटल धान बेच चुके हैं। जिसकी राशि 12 अरब 85 करोड़ 68 लाख 95 हजार 223 रूपये है।

धमतरी जिले में खरीदे गए धान 54 लाख 22 हजार 312 क्विंटल में से अब तक 21 लाख 83 हजार 343 क्विटंल धान का उठाव कर संग्रहण केन्द्रों में पहुंचाया गया है। सोसायटियों से अभी भी 32 लाख 38 हजार 878 क्विंटल धान का उठाव नहीं हो पाया है। इधर सोसायटियों में जाम की स्थिति है। जिसके कारण खरीदी भी प्रभावित हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा