home page

धमतरी . बच्चों की पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में अब रहेगी पालकों की सहभागिता

 | 
धमतरी . बच्चों की पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में अब रहेगी पालकों की सहभागिता


धमतरी , 1 अगस्त (हि.स.)। शासकीय विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर सुधारने जिले भर के 168 संकुलों में 6 अगस्त काे शिक्षक व पालकों के बीच मेगा बैठक आयोजित होगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि, यह परिचर्चा सभी संकुल केन्द्रों में होगी, जिसमें उस संकुल अंतर्गत आने वाले गांवों के पालक शामिल हो सकेंगे, ताकि शासन के मंशानुरूप निजी स्कूलों के तर्ज पर शासकीय स्कूलों में भी पालकों की भागीदारी बढ़े। यहां शिक्षा के स्तर में सुधार लाने, स्कूली गतिविधियों पर पालकों की भागीदारी बनें समेत कई बिंदुओं पर शिक्षक व पालक मिल-बैठकर चर्चा करेंगे। इस दौरान कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे, इसका पालन स्कूल में किया जाएगा। ताकि स्कूलों में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर