home page

दृष्टिबाधित जगतराम के लिए नए आधार कार्ड और मतदाता परिचय पत्र का आयोजन

20 जनवरी को, प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत, जिले में कुड़िया दिवस का आयोजन किया गया। इस अद्वितीय समय पर, जिले के 122 बसाहटों में एक साथ विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के हितग्राहियों ...
 | 
SA

धमतरी : 20 जनवरी को, प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत, जिले में कुड़िया दिवस का आयोजन किया गया। इस अद्वितीय समय पर, जिले के 122 बसाहटों में एक साथ विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के हितग्राहियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुड़िया (आवास) निर्माण की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में दृष्टिबाधित जगतराम कमार भी उपस्थित थे, जोने कल्लेमेटा ग्राम पंचायत, वनांचल नगरी में।

कलेक्टर नम्रता गांधी और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मौके पर, जगतराम कमार ने बताया कि उनका आधार कार्ड और मतदाता परिचय पत्र नहीं होने की वजह से उनका बैंक खाता खोलने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर, कलेक्टर ने तीन दिनों के भीतर जगतराम कमार के लिए नए आधार कार्ड और मतदाता परिचय पत्र बनाने के निर्देश दिए, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी को।

कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में सीईओ जनपद पंचायत नगरी एल.एन.पटेल ने सोमवार को जगतराम कमार के निवास ग्राम कल्लेमेटा कमारटोला जाकर अपने वाहन में बिठाया और ग्राम भीतररास स्थित च्वाईस सेंटर ले जाकर उनका आधार कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र बनवाया। इसके बाद जगतराम कमार को वापस वाहन से उनके घर छोड़ा गया। जगतराम कमार ने इसके लिये कलेक्टर एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।