home page

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: 25 को प्रचार रथ से मतदान का महत्व समझाया जाएगा

जिले में 14वें मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य मतदान के महत्व को बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रति वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है. 
 | 
ds

कोरिया : जिले में 14वें मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य मतदान के महत्व को बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रति वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है, और इस बार जिले में भी इसे धूमधाम से मनाया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा इस अवसर पर नए मतदाताओं को पहचानने और पंजीकृत करने का कार्य किया जाएगा, ताकि हर योग्य नागरिक अपने मत का सही उपयोग कर सके। यह एक महत्वपूर्ण पहल है जो लोगों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का उद्देश्य रखता है। इस मौके पर नए मतदाताओं को निर्वाचन फोटो पहचान पत्र भी सौंपे जाएंगे, जो उन्हें विधायक और नगरपालिका चुनावों में भाग लेने का अधिकार देगा। 

इस मौके पर मतदाताओं को एक बैज भी दिया जाएगा, जिसमें लोगों के साथ नारा अंकित होगा ’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’। मतदान दिवस मनाने का मुख्य कारण है कि लोगों को मतदान का महत्व बताया जाए ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो और सही उम्मीदवार को चुने, जिससे देश का विकास निरंतर सही दिशा में चल सके। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेते हैं क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।

कोरिया में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रचार अभियान वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस वाहन के माध्यम से बैकुण्ठपुर सहित सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों में मतदान के महत्व को बताया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस वाहन के द्वारा 18 वर्ष उम्र के युवाओं व दिव्यांग वर्ग के लोगों को मतदाता कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस वैन के माध्यम से पिछड़े जनजाति वर्ग से आने वाले मतदाता, महिला मतदाता, तृतीय लिंग व बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के महत्व तथा मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह प्रचार रथ जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा रवाना किया गया।