home page

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ला छत्तीसगढ़ी म पद के शपथ लेना चाही : नंदकिशोर शुक्ल

 | 
आज मुख्यमंत्री ला छत्तीसगढ़ी म पद के शपथ लेना चाही  नंदकिशोर शुक्ल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह के स्थल पर पहुंचे नंदकिशोर शुक्ल ने कहा, "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को ला आज छत्तीसगढ़ी में पद की शपथ लेना चाहिए।" बिलासपुर से राजधानी पहुंचे 82 वर्षीय शुक्ल, जो छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के प्रांतीय संरक्षक भी हैं, ने कहा कि वह छत्तीसगढ़ी को संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित कराने पिछले 23 सालों से प्रयासरत हैं लेकिन इसमें अपेक्षित सफलता अब तक नहीं मिली। लेकिन अब किसान पुत्र आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव से पूरी उम्मीद है कि उनकी इस चिरप्रतीक्षित मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए राजभाखा छत्तीसगढ़ी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की पूरी कोशिश करेंगे।

उन्होंने मिज़ोरम का उदाहरण देते हुए कहा कि वर्ष 2018 में वहां  के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने अपने पद की शपथ मिजो में ली थी, जबकि वह आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि मुख्यमंत्री और उनके साथ समूचा मंत्रिमंडल आज हिन्दी की जगह छत्तीसगढ़ी में अपने पद की शपथ ले और आगे भी हर सरकारी कामकाज और पत्राचार प्रमुखता से छत्तीसगढ़ी में ही हो।