बंक क्लास कैफे में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

 | 
बंक क्लास कैफे में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने पाया काबू


रायपुर, 5 सितंबर (हि.स.)। राजधानी रायपुर में रविशंकर यूनिवर्सिटी गेट के पास स्थित बंक क्लास कैफे में आज गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भीषण आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि आग किचन में रखे गैस सिलेंडर फटने से लगी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के समय कैफे में कई ग्राहक मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस कैफे में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे कैफे को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं इतना घना था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। फिलहाल, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि किचन में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लगी होगी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आग लगने के कारणों का पता लगा लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल