home page

पोड़ी उपरोड़ा में धान उपार्जन केंद्र पर बड़ी कार्रवाई, 12 किसानों से 1000 क्विंटल रकबा समर्पण, अमानक धान की वापसी शुरू

 | 
पोड़ी उपरोड़ा में धान उपार्जन केंद्र पर बड़ी कार्रवाई, 12 किसानों से 1000 क्विंटल रकबा समर्पण, अमानक धान की वापसी शुरू


कोरबा, 21 जनवरी (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित उपकेंद्र तुमान में बुधवार को राजस्व विभाग एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण कर धान उपार्जन व्यवस्था की सघन जांच की। निरीक्षण का नेतृत्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पोड़ी उपरोड़ा मनोज कुमार बंजारे ने किया। इस दौरान धान उपार्जन प्रक्रिया, रकबा मिलान और गुणवत्ता से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई।

जांच के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आने पर कुल 12 किसानों से लगभग 1000 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया। इसके साथ ही समिति परिसर में जमा अमानक धान को नियमानुसार वापस करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, ताकि समर्थन मूल्य पर केवल मानक गुणवत्ता का धान ही उपार्जित किया जा सके।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज कुमार बंजारे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि धान उपार्जन केंद्रों में किसी भी प्रकार की अनियमितता, ओवर रकबा, अमानक धान अथवा गुणवत्ता संबंधी गड़बड़ी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार उपार्जन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस तरह के औचक निरीक्षण आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

मंडी विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने समिति प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए कि उपार्जन कार्य में पूर्ण अनुशासन बनाए रखें, सभी रिकॉर्ड का सही और अद्यतन संधारण करें तथा धान की गुणवत्ता से संबंधित मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। प्रशासन की इस कार्रवाई से धान उपार्जन व्यवस्था में पारदर्शिता लाने और किसानों के साथ होने वाली किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी