home page

रकम को दोगुना करने का झांसा देकर लाखों की ठगी

 | 
 रकम को दोगुना करने का झांसा देकर लाखों की ठगी
दमन फाइनेंस कंपनी में रुपये निवेश करने पर बहुत ही कम समय में रकम को दोगुना करने का वादा करके ठगी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने असम में गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी ने अलग-अलग शहरों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। भिलाई नगर पुलिस थाना क्षेत्र का एक युवक भी इस आरोपी के झांसे में आया था और 13 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया था। 

जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर उसकी तलाश शुरू की थी।

आरोपित के मोबाइल और बैंक खाता के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपित को न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि टाउनशिप निवासी शिकायतकर्ता गुलाब सोनकर ने 18 जुलाई 2023 को भिलाई नगर थाना में रिपोर्ट की थी की एक आरोपित ने दमन फाइनेंस कंपनी में निवेश करने पर रकम दोगुना करने का झांसा देकर उससे चार जनवरी से 19 जून के बीच कुल 13 लाख रुपये की ठगी की है। उनसे पुलिस को जानकारी दी कि फेसबुक पर उसे दमन फाइनेंस कंपनी का विज्ञापन दिखा था। जिसे देखने के बाद उसने दिए गए नंबर पर संपर्क किया था।