home page

महतारी वंदन योजना: 50 लाख से अधिक महिलाएं कर चुकीं आवेदन

 छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई "महतारी वंदन योजना" को लेकर प्रदेश की महिलाओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।
 | 
ds

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई "महतारी वंदन योजना" को लेकर प्रदेश की महिलाओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। योजना के अंतर्गत महिलाएं सशक्तिकरण के लिए विभिन्न दक्षता एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही हैं।

योजना के तहत आवेदन भरने के लिए प्रदेश भर में पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर लगाए गए शिविरों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आवेदन करने का उत्साह देखते हुए, प्रदेश में अब तक 51 लाख 16 हजार से अधिक महिलाओं ने योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया है।

12 फरवरी तक प्रदेश में 4 लाख 91 हजार 914 महिलाओं ने आवेदन किया है, जिससे यह साफ होता है कि महतारी वंदन योजना ने महिलाओं के बीच बहुत बड़े संख्या में प्रतिस्पर्धा को प्रेरित किया है। योजना के माध्यम से समर्पित सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सार्थक कदम उठाने का प्रतिबद्ध है।

उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष महिलाओं को 12 हजार रूपए दिये जाएंगे। प्रतिमाह मिलने वाले एक हजार रूपए से महिलाएं अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के साथ पारिवारिक जरूरतों में मदद कर सकेंगी।  

जिलावार प्राप्त आवेदन- महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अब तक रायगढ़ जिले में 01 लाख 86 हजार 289, जांजगीर-चांपा में 02 लाख 27 हजार 775, बलरामपुर में 01 लाख 60 हजार 78, बलौदाबाजार में 01 लाख 71 हजार 940, कोण्डागांव 01 लाख 10 हजार 334, कवर्धा 01 लाख 74 हजार 915, सूरजपुर में 01 लाख 73 हजार 195, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 42 हजार 790, गरियाबंद में 01 लाख 31 हजार 868, बेमेतरा में 02 लाख 1 हजार 955, सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 01 लाख 56 हजार 260, रायपुर से 05 लाख 94 हजार 346, राजनांदगांव से 01 लाख 81 हजार 229, सक्ती से 01 लाख 23 हजार 455, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई से 78 हजार 317, मुंगेली से 01 लाख 73 हजार 602, बालोद से 01 लाख 96 हजार 139, दंतेवाड़ा से 61 हजार 834, धमतरी से 1 लाख 49 हजार 586, जशपुर से 01 लाख 47 हजार 22, कोरबा से 01 लाख 67 हजार 201, कांकेर से 1 लाख  11 हजार 473, बस्तर से 01 लाख 46 हजार 163, दुर्ग में 02 लाख 62 हजार 708, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से 51 हजार 782, बिलासपुर से 02 लाख 43 हजार 132, सरगुजा से 01 लाख 86 हजार 454, कोरिया से 50 हजार 941, सुकमा से 40 हजार 141, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 74 हजार 589, महासमुंद से 03 लाख 2 हजार 572, नारायणपुर से 17 हजार 170, बीजापुर से 18 हजार 760 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।