कोरबा-चाम्पा मार्ग पर सड़क हादसे में अधिवक्ता की मौत
कोरबा-उरगा, 19 जुलाई (हि. स.)। कोरबा-चाम्पा मार्ग पर उरगा बाजार से करीब 200 मीटर आगे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अधिवक्ता नरेंद्र जायसवाल की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर में सड़क पर वे गिर पड़े और उनके सिर के ऊपर से वाहन का पहिया गुजर गया। घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
अधिवक्ता श्री जायसवाल उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम अंजोरीपाली भैसमा के निवासी थे। वह हर दिन अंजोरीपाली से जिला न्यायालय कोरबा आना- जाना किया करते थे। आज शनिवार को भी न्यायालय में कामकाज निपटा कर घर लौट रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।
अधिवक्ता नरेंद्र जयसवाल के निधन की खबर मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी व परिजनों में कोहराम मच गया। उरगा पुलिस ने दुर्घटना की सूचना बाद मौके पर पहुंचकर शव को मार्ग पंचनामा की कार्रवाई उपरांत जिला अस्पताल की मर्च्युरी में रखवा दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

